Home Featured एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आइसा-इनौस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला।
June 30, 2021

एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आइसा-इनौस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला।

दरभंगा: एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को आइसा-इनौस ने राज्यव्यापी धिक्कार दिवस मनाया। इस अवसर पर भोगेन्द्र झा चौक पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रिंस राज की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सबोधित करते हुए आइसा-इनौस के नेताओ ने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहें शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और पुलिसया दमन की ये लोग कठोर निंदा करते है। आइसा-इनौस ने कहा कि इस कारवाई ने बेरोजगार नौजवानों के प्रति भाजपा-जदयू के घृणित चेहरे को उजागर कर दिया है। इस प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार नेताओं और शिक्षक अभ्यर्थियों को बिना शर्त रिहा कर वार्ता करने की मांग की गई।

मौके पर आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, इनौस के राज्य सह सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा, मयंक कुमार, संदीप कुमार, चंदन आजाद, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सिदार्थ राज, सन्नी कुमार, केशव चौधरी, आशुतोष कुमार,एहसान, आकिब नजर, वसीम अनवर उपस्थित रहे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …