Home Featured 4 जुलाई से विभिन्न पंचायतों में होगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
July 1, 2021

4 जुलाई से विभिन्न पंचायतों में होगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत दी जाने वाली कानूनी सुविधा एवं विभिन्न प्रावधानों एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 04 जुलाई 2021 से विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 जुलाई 2021 को बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम पंचायत भवन में पैनल वकील विनोद कुमार मिश्रा एवं पारा विधिक स्वयं सेवक अर्चना झा द्वारा, 10 जुलाई 2021 को अलीनगर प्रखण्ड के अलीनगर पंचायत भवन में पैनल वकील राजनाथ यादव एवं पारा विधिक स्वयं सेवक नागेन्द्र कुमार राम द्वारा, 11 जुलाई 2021 को अलीनगर प्रखण्ड के बाथो रढ़ियाम पंचायत भवन में पैनल वकील दिवाकर झा एवं पारा विधिक स्वयं सेवक पुण्यानन्द ठाकुर द्वारा, 18 जुलाई 2021 को अलीनगर प्रखण्ड के जंयतीपुर दाथ पंचायत भवन में पैनल वकील सुशील कुमार चौधरी एवं पारा विधिक स्वयं सेवक अशोक कुमार द्वारा, 25 जुलाई 2021 को बेनीपुर प्रखण्ड के माधोपुर पंचायत भवन में पैनल वकील शत्रुध्न झा एवं पारा विधिक स्वयं सेवक संजीत कुमार पासवान द्वारा, 01 अगस्त 2021 को बिरौल प्रखण्ड के बिरौल पंचायत भवन में पैनल वकील श्रीमती सुधा रानी एवं पारा विधिक स्वयं सेवक बैधनाथ कुमार शर्मा द्वारा, 08 अगस्त 2021 को बिरौल प्रखण्ड के उहाटी पंचायत भवन में पैनल वकील शोभाकान्त सिंह एवं पारा विधिक स्वयं सेवक घनश्याम कुमार झा, 14 अगस्त 2021 को बेनीपुर उप कारा में पैनल वकील नवल किशोर एवं पारा विधिक स्वयं सेवक टुटून दास द्वारा, 22 अगस्त 2021 को बिरौल प्रखण्ड के अकबरपुर बेंका पंचायत भवन में पैनल वकील नूर अली खान एवं पारा विधिक स्वयं सेवक इम्तियाज खान द्वारा, 29 जुलाई 2021 को बिरौल प्रखण्ड के डुमरी पंचायत भवन में पैनल वकील गणेश ठाकुर एवं पारा विधिक स्वयं सेवक पूनम कुमारी द्वारा, 05 सितम्बर 2021 को बिरौल प्रखण्ड के सुपौल पंचायत भवन में पैनल वकील रंजन कुमार चौधरी एवं पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार कर्ण द्वारा, 11 सितम्बर 2021 को बेनीपुर प्रखण्ड के नावादा पंचायत भवन में पैनल वकील नवीन कुमार ठाकुर एवं पारा विधिक स्वयं सेवक जगरनाथ साहु द्वारा, 12 सितम्बर 2021 को अलीनगर प्रखण्ड के नरमा नवानगर पंचायत भवन में पैनल वकील विनय कुमार झा एवं पारा विधिक स्वयं सेवक कृष्णा कुमार झा द्वारा तथा 26 सितम्बर 2021 को बेनीपुर प्रखण्ड के रामनगर पंचायत भवन में पैनल वकील मो. हैदर अली एवं पारा विधिक स्वयं सेवक चैतन्य कुमार झा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यतः नालसा स्कीम, 2015, गोद लेने के नियम एवं प्रक्रिया, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, पास्को एक्ट, चिल्ड्रेन एवं जे.जे. एक्ट, मॉब वायलेंस एवं लिंचिंग, पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. एक्ट, गरीबी उन्मूलन योजनाएँ, लोक अदालत एवं ए.डी.आर. सिस्टम, बिहार विक्टिम्स कंपनसेशन स्कीम, 2014, राइट ऑफ पर्सन्स विथ डिजएबिलिटीज़, 2016, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन सेक्सुअल ऑफन्सेस एक्ट, 2012, मेडिको लीगल अवेयरनेस कैम्प, मानसिक रूप से बीमार एवं विक्षिप्त लोगों से संबंधित कानून की जानकारी, भीड़ द्वारा हिंसा एवं पीट-पीट कर हत्या कर देने से संबंधित कानून की जानकारी, एसिड एटेक के द्वारा पीड़ित का ईलाज एवं बिहार विक्टिम्स कंपनसेशन स्कीम, 2014 से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…