Home Featured दरभंगा निवासी अरुण कुमार बने यूआइसी के वाइस चैयरमैन।
July 1, 2021

दरभंगा निवासी अरुण कुमार बने यूआइसी के वाइस चैयरमैन।

दरभंगा: आरपीएफ के डीजे अरुण कुमार अब सेवानिवृत हो गए। उत्तर प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आइपीएस अरुण कुमार दरभंगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के भुसकौल गांव के निवासी हैं। दरभंगा शहर के शाहगंज में भी उनका आवास है। जहां उनके पिता कृष्ण कुमार ठाकुर और माता सुशीला ठाकुर रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद आइपीएस अरुण कुमार को यूआइसी (यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिंस, इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे) सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के वाइस चेयरमैन बनाया गया है। वे एक जुलाई को इस पद पर अपना योगदान देंगे। इस सूचना से मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन मिथिला के लिए गर्व की बात है। बता दें कि इस पद पर वे जुलाई 2022 तक बने रहेंगे। बता दें कि यह रेलवे का अंतरराष्ट्रीय संघ है। जिसका मुख्यालय पेरिस है। यूआइसी सुरक्षा मंच को व्यक्तियों, संपत्तियों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा से संबंधित मामलों में रेल क्षेत्र की ओर से विश्लेषण, नीति स्थित विकसित करने और तैयार करने का अधिकार है। सुरक्षा मंच यूआईसी सदस्यों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना और अनुभव का आदान-प्रदान कर बढ़ावा देने के साथ सदस्यों या बाहरी घटनाओं की आवश्यकता के अनुसार रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में सामान्य हित परियोजनाओं और गतिविधियों का प्रस्ताव करता है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …