Home Featured कबाड़े का काम कर अपने परिवार को चलाने वाले मो. तमन्ने की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत।
July 2, 2021

कबाड़े का काम कर अपने परिवार को चलाने वाले मो. तमन्ने की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत।

दरभंगा: शुक्रवार को केवटी प्रखंड के कोयला स्थान के वार्ड संख्या 5 का रहने वाला मोहम्मद तमन्ने जो कि कबाड़ी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, पानी के गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद तमन्ने दिन में तकरीबन ढाई-तीन बजे के आसपास अपने मवेशी को चराने गया था। रसलपुर हाई स्कूल से थोड़ी दूर चौड़ में एक पुलिया के नीचे एक गड्ढे में उसका मवेशी चला गया। आसपास के खेतों में पानी होने के कारण मोहम्मद तमन्ने को पानी से भरे गड्ढे का पता नहीं चल सका। और अपने मवेशी को बचाने के क्रम में मोहम्मद तमन्ने का पानी से भरे उस गड्ढे में डूब जाने के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। सबसे बड़े बच्चे की उम्र तकरीबन बारह-तेरह साल हैं। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला परिषद प्रतिनिधि सुवंश यादव ने सीईओ से बात कर सरकारी मुआवजा की मांग की है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…