Home Featured भारी मात्रा में कफ सीरप जप्त, श्रोत के जांच में जुटी पुलिस।
July 3, 2021

भारी मात्रा में कफ सीरप जप्त, श्रोत के जांच में जुटी पुलिस।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: शनिवार की शाम विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने शहर के डब्लूआईटी मोड़ के निकट भारी मात्रा में कफ सीरप को जप्त किया है। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर दवा की जांच भी करवायी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को भारी मात्रा में अवैध दवा शहर में आने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन करते हुए कार्टून लदे ठेले को रोका गया। ऊपर के बड़े कार्टून को खोलने पर अंदर में धागे वाले कार्टून में कोडिवैल नामक सीरप रखा हुआ मिला। कुल 28 कार्टूनों में 1650 बोतल सीरप पाया गया। जबकि इस दवा के साथ किसी प्रकार का कागजात नही मिला। दवा की जगह धागे के कार्टून में सीरप देख पुलिस का शक और बढ गया। तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने दवा की पड़ताल की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दवा का उपयोग सर्दी खांसी में की जाती है। लेकिन ज्यादा मात्रा में लेने पर नशा भी हो सकता है। हालांकि उन्होंने दवा के असली या नकली होने या अवैध होने के सवाल पर कहा कि इसकी लेबोरेट्री में जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट देखकर ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

फिलहाल पुलिस दवा के श्रोत को खोजने में जुट गयी है। हालांकि जिस ठेले पर कार्टून लदा था, उस ठेले के चालक रामजी पासवान ने बताया कि उसने ट्रांसपोर्ट से सामान उतारा है उसे कहीं एक जगह में पहुंचाना था। कार्टून में क्या रखा था इस बात की जानकारी उन्हें नही थी।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …