Home Featured जिला जदयू की नयी कमिटी गठित, जिलाध्यक्ष ने जारी की सूची।
July 3, 2021

जिला जदयू की नयी कमिटी गठित, जिलाध्यक्ष ने जारी की सूची।

दरभंगा: प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कमिटी के अनुमोदन किए जाने के बाद दरभंगा जिला जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो० विनय कुमार चौधरी ने जिला कमिटी की सूची जारी की। इस अवसर पर जिला अतिथि गृह ने आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नई कमेटी में 06 उपाध्यक्ष,18 महासचिव, 21 सचिव, 01 कोषाध्यक्ष, 01 प्रवक्ता के अलावा 30 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। सदस्यों के नाम एवं पद निम्न प्रकार है। उपाध्यक्ष पद पर एजाज अख्तर खां “रूमी”, मनराजी चौपाल, इस्मत जहां, प्रदीप कुमार महतो, शाहिना मतीन, राधारमण मंडल को शामिल किया गया है। वहीं महासचिव पद पर मिथिलेश राय, विमल कुमार चौधरी, जवाहर लाल शर्मा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, डां० विनय कुमार चौधरी, प्रभु नारायण दास, इंद्रमोहन सिंह, सुनील कुमार झा, अतहर इमाम बेग, संजय पोद्दार, श्रीमती सरोवर देवी, राम बहादुर सिंह, अजय सत्संगी, सुनील कुमार उर्फ पप्पू महासेठ, प्रेम कुमार झा, हीरा प्रसाद सिंह, शशि चंद्र पटेल, बीरबल राय, सचिव पद पर अवन कुमार राय, रामनरेश यादव, सच्चिदानंद झा, राकेश कुमार रौशन, अनिल कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, रघुवंश कुमार सिंह, श्रीमती फुल कुमारी देवी, श्रीमती हेमंती कुमारी, मनोज सहनी, दीपक कुमार सिन्हा, किशोरी दास, मो इकबाल राइन, राजकुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, महेश प्रसाद महथा,मो० हकीकुल, धनंजय कुमार झा, मो० मसकुर आलम, अरुण कुमार महतो, गणेश कुमार सिंह को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर गिरींद्र नारायण कुंवर, प्रवक्ता पद पर शैलेंद्र चौधरी तथा कार्यकारणी सदस्यों में रामप्रवेश राय, लक्ष्मण प्रसाद, अभय कुमार झा, मो० बदरे आलम, ब्रजेश सिंह, मिथिलेश लालदेव, जनक किशोर चौधरी, बाल्मीकि यादव, हरे कृष्ण झा, भोला लालदेव, मो० फिरोज आलम, सत्यनारायण प्रसाद, चंपा देवी, मनोज कुमार सुधांशु, मो० कमरुल हसन, मुजफ्फर इमाम तूफैल, मो० कौशर, संजय कुमार उर्फ विजय महतो, श्रीमती मृदुला राय, अशोक कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार मिश्रा, संजय चौधरी, अजीत कुमार, राजकिशोर चौपाल, सुरेंद्र राम, मो० परवेज आलम, मो० मुरसील इमाम, रमेश प्रसाद निराला, मो० नसीम एवं नजरुल खान को शामिल किए गए हैं। प्रो० विनय चौधरी ने कमिटी के सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि आशा है कि आप संगठन को मजबूत बनाने में अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को बताएं ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …