Home Featured टिकट ब्लैक करने के आरोप में स्टेशन के निकट एक दुकानदार को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार।
July 5, 2021

टिकट ब्लैक करने के आरोप में स्टेशन के निकट एक दुकानदार को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सोमवार को आरपीएफ दरभंगा ने फर्जी आईडी पर रेलवे टिकट बना कर कारोबार करने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पर्सनल आईडी का यूज कर टिकट बनाता था और उसे महंगे दामों पर जरूरतमंद ग्राहकों को बेच देता दिया करता था। पकड़ा गये दुकानदार की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर के छपकी पररी वार्ड संख्या 12 निवासी गिरधारी साह के पुत्र शंभू कुमार साह उम्र 35 के रूप में की गई है।

दरभंगा स्टेशन के बगल में ही अवस्थित आदर्श मोबाइल एवं टेलीकॉम सह ग्राहक सेवा केंद्र से उसे गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि उसके पास से एक अदद भविष्य रेल यात्रा टिकट तथा 10 अदद पूर्व रेल यात्रा ई टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर तथा एक मोबाइल जप्त किया गया है।

इस संबंध में रेलवे उपनिरीक्षक चंदन कुमार द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपराध संख्या 120/2021 के अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम दर्ज कर लिया गया है। कारवाई के दौरान प्रधान आरक्षी आरएन पांडे, जितेंद्र कुमार, अमित किशोर तथा आरक्षी संतोष कुमार भी शामिल थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…