Home Featured हायाघाट का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से भंग, वैकल्पिक मार्गों से तय करनी पड़ती है ज्यादा दूरी।
July 5, 2021

हायाघाट का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से भंग, वैकल्पिक मार्गों से तय करनी पड़ती है ज्यादा दूरी।

देखिए वीडियो भी ‌।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: इसबार हुई अच्छी बारिश से नदियों का जलस्तर अब तेजी से बढ़ने लगा है। बाढ़ से प्रभावित रहने वाले निचले इलाकों में पानी का फैलना शुरू हो गया है। कई जगह रास्ते पर भी पानी आ गया है। इसी कड़ी में हायाघाट प्रखंड को जिला मुख्यालय से सीधा जोड़ने वाला सड़क संपर्क भंग हो गया है।

दरअसल अशोक पेपर मिल से हायाघाट जाने वाली सड़क पर बागमती का पानी फैल जाने से सोमवार को हायाघाट का सीधा सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। इस मार्ग में अकराहा के निकट बन रहे सड़क पुल का निर्माण भी रुक गया है।

हालांकि जटमलपुर और हथौड़ी पुल होकर सड़क संपर्क अभी भी जिला मुख्यालय तक बहाल है। पर रास्ते से दूरी अधिक है। इस मार्ग के बाधित होने से लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गयी है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …