Home Featured पुनः शुरू होगा जनता दरबार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए डीएम एवं एसएसपी।
July 6, 2021

पुनः शुरू होगा जनता दरबार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए डीएम एवं एसएसपी।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार 12 जुलाई से पुनः शुरू होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री सप्‍ताह के प्रत्येक सोमवार को जनता की बात सुनेंगे। जनता कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बैठक में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने राज्य के आलाधिकारियों के समक्ष पूरे आयोजन की प्रस्तावित रूपरेखा रखी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधानसचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक में दरभंगा समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सहित अन्य कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता दरबार के सम्बंध में जानकारी मुख्य सचिव ने दी है। जल्द ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराध से जुड़े जो लंबित कांड है, उसकी समीक्षा के लिए निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम पुनः शुरू हो रहा है। इसके संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं जिसकी तैयारी वे जिलास्तर पर कर रहे हैं। कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को पटना भेजने की व्यवस्था की जाएगी। और उनसे जुड़े जो मुद्दे हैं उसमें त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता होने पर उचित कदम उठाया जाएगा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …