Home Featured मंत्री मदन सहनी ने ली बाढ़ पीड़ितों की सुधि।
July 8, 2021

मंत्री मदन सहनी ने ली बाढ़ पीड़ितों की सुधि।

दरभंगा: इस्तीफे की पेशकश से बिहार की राजनीति में गर्मी लाने वाले समाज कल्याण मंत्री सह बहादुरपुर विधायक मदन सहनी का गुस्सा शायद ठंढा पड़ गया। उन्हें जनता का ख्याल आया और उन्होंने गुरुवार को हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली और सीओ कैलाश चौधरी तथा बीडीओ सुधीर कुमार को कई निर्देश दिये। विधायक ने थलवाड़ा पंचायत के विस्थापित बाढ़ पीड़ित जो सीरनिया बांध पर मवेशियों के साथ शरण लिए हुए हैं से मिलकर उनकी व्यथा को सुना।

बाढ़ पीड़ितों ने सरकारी स्तर से किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं कराने की शिकायत मंत्री से की जिसे सुन मंत्री ने सीओ और बीडीओ को अविलंब सामुदायिक रसोई शुरू करने का निर्देश दिया। बाढ़ पीड़ितों को पॉलीथिन और पशुचारा भी मुहैया कराने का निर्देश दिया। सीओ ने बांध पर विस्थापित बाढ़ पीड़ितों को बिजली और पानी मुहैया कराने का कार्य शुरू कर दिया तथा मंत्री को आश्वस्त किया कि शुक्रवार को सभी विस्थापित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता मुहैया करा दी जाएगी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…