Home Featured बांध टूटने से केवटी के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी।
July 9, 2021

बांध टूटने से केवटी के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी।

दरभंगा: केवटी प्रखंड के कोठिया गांव में अधवारा नदी पर बना पूर्वी रामभर्ती बांध शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे 25 फीट की दूरी में टूट गया। इससे नदी का पानी तेजी से गांवों में फैलने लगा है। केवटी प्रखंड की चार पंचायतों में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है। इससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। अगर इस बांध की मरम्मत जल्द नहीं की गयी तो दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड समेत दरभंगा हवाई अड्डा भी बाढ़ की चपेट में आ सकता है।

हालांकि सीओ अजीत कुमार झा ने पानी का रुख असराहा-जलवारा की ओर होने की बात कही है। उन्होंने हवाई अड्डे पर किसी भी प्रकार के खतरे से इनकार किया है।

इधर, बांध टूटने की सूचना मिलने पर बीडीओ महताब अंसारी तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक, सहायक तथा कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि बांध की मरम्मत का प्रयास चल रहा है। हालांकि वहां पानी की धारा तेज हेने के कारण अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …