Home Featured सड़क निर्माण में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों से निर्माण कार्य रोका।
July 9, 2021

सड़क निर्माण में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों से निर्माण कार्य रोका।

दरभंगा: मुड़िया से लेकर सोनकी तक पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोगों ने इंसाफ मंच के बैनर तले निर्माण कार्य को रोक दिया। लोगों का आरोप है कि 13 किलोमीटर लंबी सड़क की बारिश व पानी के बीच बिना धूप में अलकतरा से पीचिंग की जा रही है।

इससे सड़क किसी काम की नहीं रहेगी। इसको लेकर ग्रामीणों ने जब एसडीओ व कनीय अभियंता से बात की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। इस स्थिति में इंसाफ मंच व भाकपा (माले) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भालपट्टी में हो रहे निर्माण कार्य को बुल्डोजर के सामने बैठ कर रोक दिया। इसका नेतृत्व इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां कर रहे थे। पप्पू खां ने कहा कि ठेकेदार जैसे-तैसे काम करके अपना बिल भंजाकर भागने की फिराक में लगा है। सड़क निर्माण में बार- बार शिकायत के बाद भी ठेकेदार मनमानी कर रहा है। आंदोलनकारी अड़े हैं कि जब तक प्रशासन आकर ग्रामीणों के सवालों को हल नहीं करता है, निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …