Home Featured नदियों के जलस्तर कहीं वृद्धि तो कहीं दिखी कमी, कुछ जगहों पर स्थिर भी रहा जलस्तर।
July 9, 2021

नदियों के जलस्तर कहीं वृद्धि तो कहीं दिखी कमी, कुछ जगहों पर स्थिर भी रहा जलस्तर।

दरभंगा: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार नौ जुलाई की दोपहर दो बजे तक बेनीबाद (गायघाट) में बागमती नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटों में 08 सेमी बढ़ गया था। यह खतरे के निशान से 84 सेमी ऊपर 49.58 मी.पर बहने लगी है, जबकि हायाघाट में यह खतरे के निशान से 96 सेमी ऊपर 46.68 मी. पर लगातार स्थिर बनी हुई है। उधर अधवारा नदी सोनवर्षा (सीतामढ़ी) में 15 सेमी घटकर खतरे के निशान से 1.61 सेमी नीचे 80.24 मी. पर घट रही है। कमतौल में भी यह चार सेमी घटकर खतरे के निशान से 1.12 मी.ऊपर 51.12 मी.पर घटने लगी है, जबकि एकमीघाट में यह 03 सेमी बढ़कर खतरे के निशान से 86 सेमी ऊपर 47.80 मी. पर स्थिर है। इधर कमला बलान नदी जयनगर में पिछले 24 घंटो में 42 सेमी बढ़ने के बाद फिर से खतरे के निशान से 37 सेमी ऊपर 68.12 मी.पर बढ़ने लगी है। हालांकि झंझारपुर में यह 25 सेमी घटकर खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर 50.35 मी.पर बहने लगी है। कुल मिलाकर सभी नदियां घट- बढ़ रही हैं। दरभंगा – समस्तीपुर के रेल परिचालन में अभी कोई बाधा नहीं पहुंची है। हायाघाट स्थित मुंडा रेलपुल के नीचे भी जलस्तर लगातार स्थिर बनी हुई है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…