Home Featured बेनीपुर के व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा।
July 10, 2021

बेनीपुर के व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा।

दरभंगा: शनिवार को बेनीपुर के स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित आनंद ने किया। व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 87 मामलों का निष्पादन किया गया एवं सात लाख अस्सी हजार रुपये जमा किए गये।

प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी स्वयं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित आनंद थे, जहां 18 आपराधिक वादों के साथ-साथ श्रम विभाग के एक, वन विभाग के दो एवं माप तौल विभाग के दो मामले का निष्पादन किया गया। बेंच संख्या दो के पीठासीन पदाधिकारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय प्रणव कुमार भारती थे जहां 9 आपराधिक वादों के साथ साथ दो बिजली विभाग एवं एसबीआई के 6 ऋण संबंधी मामलों का निपटारा किया गया।

इसके अलावा बेंच संख्या तीन के पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ संजीव कुमार पांडे थे जिन्होंने 14 आपराधिक वादों के साथ-साथ वन विभाग के एक तथा विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी चौबीस मामले एवं बीएसएनएल के आठ मामलों का निष्पादन किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…