Home Featured स्नातक प्रथम खंड समाजशास्त्र प्रतिष्ठा के आनलाईन वर्गों का हुआ समापन।
July 10, 2021

स्नातक प्रथम खंड समाजशास्त्र प्रतिष्ठा के आनलाईन वर्गों का हुआ समापन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में गत 15 जून से संचालित स्नातक प्रथम खंड समाजशास्त्र प्रतिष्ठा के आनलाईन वर्गों का आज सायंकाल समापन किया। इस मौके पर ऑनलाइन ही एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षीय आसन से उदगार व्यक्त करते हुए प्रति कुलपति प्रो.डाॅली सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी और शिक्षकों की कमी का मजबूत विकल्प आनलाईन अध्यापन है। डिजिटल माध्यम एक शक्तिशाली प्लेटफार्म है जिसका सार्थक विनियोग अध्यापन में किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीयकृत ऑनलाइन अध्यापन की शुरुआत तो भौतिकी से हुई, पर ट्रॉफी समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह ले रहे हैं। प्रो. सिन्हा ने इस आनलाईन अध्यापन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह के मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. मनोरंजन प्रसाद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्र भानु प्रसाद सिंह व सी.एम. कालेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य और प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो. विश्वनाथ झा थे। एमआरएम कालेज, दरभंगा की समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. पुतुल सिंह ने आगत अतिथियों समेत पूरे समाजशास्त्र परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राचार्य डॉ. सारिका पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें गणेश पासवान ने तकनीकी सहयोग दिया।

समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्नातक प्रथम खंड समाजशास्त्र प्रतिष्ठा के कुल छियालीस वर्ग हुए जिनका संचालन विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग सहित पन्द्रह महाविद्यालयों के बाईस शिक्षकों के सहयोग से किया गया। प्रो. सिंह ने सूचित किया कि आगामी 19 जुलाई से स्नातक द्वितीय खंड समाजशास्त्र प्रतिष्ठा के केन्द्रीयकृत ऑनलाइन वर्ग संचालित होंगे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…