Home Featured जाले के मिल्की-बेलवाड़ा से खजुरवाड़ा सड़क पर कई जगह चढ़ा पानी।
July 11, 2021

जाले के मिल्की-बेलवाड़ा से खजुरवाड़ा सड़क पर कई जगह चढ़ा पानी।

दरभंगा: जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत मिल्की-बेलवाड़ा से खजुरवाड़ा और जहांगीर टोला होते हुए नरौछ गांव तक जाने वाली सड़क में मिल्की-बेलवाड़ा से खजुरवाड़ा सड़क भाग पर कई जगहों पर चौर में जमा वर्षा का पानी चढ़ गया है। कई जगहों पर नवनिर्मित सड़क भाग के पानी में डूब जाने से सड़क कहीं कहीं क्षतिग्रस्त हो गई है और सड़क के टूटने का खतरा मंडराने लगा है। बेलवाड़ा गांव के अनिल कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में इलाके की भोगोलिक स्थिति का अध्ययन नहीं किया गया। इस सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ा कर इसको जैसे तैसे बना दिया गया। इस वर्ष अभीतक जमकर हुई बारिश में इस सड़क का यह हाल है, तो बाढ़ आने पर सड़क के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि खजुरवाड़ा और आसपास के चौरों से जल निकासी बाधित होने से वर्षा का पानी जमा हुआ है। इसी वजह से सड़क पर पानी आया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क निर्माण के क्रम में सड़क की ऊंचाई बढ़ा दी गई होती तो, दो-चार पुल पुलिए बना दिए गए होते तो शायद यह सड़क वर्षा के पानी में नहीं डूब पाती। इस सड़क पर बारिश का पानी आ जाने की वजह से मिल्की-बेलवाड़ा का खजुरवाड़ा, जहांगीरटोला, नरौछ आदि गांवों से सड़क संपर्क बाधित हो चुका है और इस नवनिर्मित सड़क के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ गया है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…