Home Featured 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलने को तैयार है 10वीं से ऊपर के शैक्षणिक संस्थान।
July 11, 2021

50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलने को तैयार है 10वीं से ऊपर के शैक्षणिक संस्थान।

दरभंगा: लगभह तीन माह से भी अधिक लंबी अवधि के बाद सोमवार से विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज समेत उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं वाले स्कूल खुल जाएंगे। एसओपी के तहत अभी छात्रों को पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। किस छात्र को कब स्कूल आना है इसके लिए प्रबंधन ने विधिवत व्यवस्था की है। छात्रों या उनके अभिभावकों को मोबाइल पर संदेश भेजकर कहा गया है कि किसे किस तिथि को आना है। छात्रों की उपस्थिति के मद्देनजर रविवार को पूरे दिन सरकारी एवं निजी विद्यालयों में त्योहार जैसी तैयारियां चलती रहीं। कक्षाओं की सफाई और सैनिटाइजेशन के कार्य किए जा रहे हैं। कक्षाओं में भी एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी को पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ा दिया गया है। जिस से की बच्चे अगर आपस में नजदीक होकर बैठना भी चाहें तब भी एसओपी का पालन नियमित ढंग से होता रहे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…