Home Featured सीएम कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन समिति की हुई बैठक।
July 12, 2021

सीएम कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन समिति की हुई बैठक।

दरभंगा: सीएम कॉलेज में अगस्त के मध्य में होने वाले महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह की आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विचारोपरांत समारोह की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। बैठक में सात महत्वपूर्ण उपसमितियों का गठन किया गया। इसमें डॉ. रीता दुबे के संयोजकत्व में प्रतियोगिता उपसमिति, प्रो. अमृत कुमार झा के संयोजकत्व में तकनीकी उपसमिति, प्रो. दिवाकर सिंह के संयोजकत्व में महाविद्यालय इतिहास संरक्षण उपसमिति, डॉ. अखिलेश कुमार ‘विभू के संयोजकत्व में सांस्कृतिक उपसमिति, डॉ. जिया हैदर के संयोजकत्व में व्याख्यान उपसमिति, डॉ. यादवेंद्र सिंह के संयोजकत्व में शैक्षणिक उपलब्धि उपसमिति तथा डॉ. आरएन चौरसिया के संयोजक में स्मारिका प्रकाशन उपसमिति का गठन किया गया। इनमें महाविद्यालय के लगभग सभी शिक्षक एवं कुछ शिक्षकेतर कर्मी शामिल किए गए हैं।

बैठक में निर्धारित किया गया कि सभी उपसमितियों की बैठक 13 से 16 जुलाई के बीच आयोजित कर अपने-अपने दायित्वों तथा कार्ययोजनाओं का निर्धारित कर आयोजन समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन चौरसिया के संचालन में आयोजित बैठक में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. इंदिरा झा ने सदस्यों का स्वागत किया, जबकि प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक में आयोजन समिति की संयोजक प्रो. इंदिरा झा, आयोजन सचिव डॉ. आरएन चौरसिया, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी गुप्ता, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. जफर आलम, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रुद्रकांत अमर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जिया हैदर, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. रागिनी रंजन, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम कुमार सिंह, प्रभारी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रीता दुबे, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव, एकेडमीया के संपादक डॉ. अब्दुल हई, खेल-कूद पदाधिकारी डॉ. यादवेंद्र सिंह, प्रो. दिव्या झा, प्रो. अमृत कुमार झा, न्यूजलेटर के संपादक प्रो. ललित शर्मा, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, लेखापाल सृष्टि चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …