Home Featured संस्कृत मनीषा का कुलपति ने किया लोकार्पण, 1974 से प्रकाशित पत्रिका का होगा डिजिटलाइजेशन।
July 13, 2021

संस्कृत मनीषा का कुलपति ने किया लोकार्पण, 1974 से प्रकाशित पत्रिका का होगा डिजिटलाइजेशन।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित चर्चित त्रैमासिक पत्रिका संस्कृत मनीषा के 2021 वर्षीय दो खण्डों का लोकार्पण मंगलवार को कुलपति डॉ. शशिनाथ झा ने अपने कार्यालयीय कक्ष में किया। पत्रिका का पहला खण्ड जनवरी से जून तक और दूसरा खण्ड जुलाई से दिसम्बर तक का है। कुलपति ने पत्रिका का पंजीयन जल्द ही करा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि 1974 से ही विश्वविद्यालय से संस्कृत में पत्रिका का प्रकाशन जारी है।

इसमें विभागाध्यक्षों समेत शोधार्थियों के उच्च स्तरीयआलेखों को जगह दी जाती है। उपकुलसचिव प्रथम निशिकांत ने बताया कि अभी तक प्रकाशित हो चुके पत्रिका के सभी अंकों का डिजिटलाइजेशन होगा और यह विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर भी अपलोड किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डॉ. रामचन्द्र झा, प्रकाशन प्रभारी प्रो. दयानाथ झा, एलएनएमयू के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानन्द झा, सम्पादक मण्डल के सदस्य एवं पूर्व डीन प्रो. शिवाकांत झा, प्रो. विद्येश्वर झा, प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, प्रो. बौआ नन्द झा, प्रो. दिलीप कुमार झा समेत डॉ. कुलानन्द झा, प्रो. उमेश शर्मा, डॉ मीना कुमारी, डॉ. रेणुका सिन्हा, डॉ. दिनेश झा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रकाशन शाखा के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार झा, पंकज मोहन झा, अभिमन्यु कुमार मौजूद थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …