Home Featured दरभंगा-समस्तीपुर रेललाइन पर चौथे दिन भी परिचालन बाधित, 5 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 2 जोड़ी ट्रेनों का रुट डायवर्ट।
July 13, 2021

दरभंगा-समस्तीपुर रेललाइन पर चौथे दिन भी परिचालन बाधित, 5 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 2 जोड़ी ट्रेनों का रुट डायवर्ट।

दरभंगा: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से चौथे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वहीं बूढ़ी गंडक के रेल पुल संख्या-01 पर लगातार पानी का दबाव बढ़ने के कारण रेलवे ने 14 जुलाई को भी जानकी एक्सप्रेस, भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दरभंगा राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बूढ़ी गंडक में बढ़ते जलस्तर व पानी का दवाब के कारण परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसमें चार ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर परिचालन किया जाएगा। वहीं चार जोड़ी ट्रेनों को बरौनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आंशिक समापन कर परिचालन किया जाएगा।बाढ़ के कारण 14 जुलाई को पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द होने वाले ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05553 व 05554 जयनगर भागलपुर जयनगर इंटरसिटी, ट्रेन संख्या 05284 व 05283 जयनगर मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03226 व 93225 जयनगर राजेंद्रनगर जयनगर इंटरिसटी, ट्रेन संख्या 03227 व 03228 सहरसा राजेंद्रनगर सहरसा एवं ट्रेन संख्या 05589 व 05590 समस्तीपुर-दरभंगा समस्तीपुर सवारी गाड़ी शामिल है।

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के कारण ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई को दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05232 दरभंगा कोलकाता स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई को दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 09166 दरभंगा अहमदाबाद एवं ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा अहमदाबाद 14 जुलाई को दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

Share

Check Also

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार, सजा निर्धारण के लिए तिथि निर्धारित।

दरभंगा: मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा प…