Home Featured जिलाधिकारी ने बाढ़ को लेकर की समीक्षा बैठक, सर्वेक्षण सूची दुरुस्त रखने का दिया निर्देश।
July 16, 2021

जिलाधिकारी ने बाढ़ को लेकर की समीक्षा बैठक, सर्वेक्षण सूची दुरुस्त रखने का दिया निर्देश।

दरभंगा: शुक्रवार को समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अँचल एवं बहादुरपुर अंचल में नए क्षेत्रों में फैलने वाले पानी का आकलन करने में विलंब किया गया है।

आज भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि कई जगहों पर समुदायिक किचन आज प्रारंभ किया जाना चाहिए था जिसे नहीं किया गया।

बहादुरपुर के वरीय प्रभारी पदाधिकारी- सह- जिला परिवहन पदाधिकारी, दरभंगा रवि कुमार ने बताया कि बहादुरपुर के थलवाड़ा, बसतपुर, उघरा, मेकना बैदा, टीकापट्टी देकुली, हरपट्टी, तारालाही परिड़ी, प्रेमजीवर सहित 12 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है जहां के कुछ वार्ड में 15 से 20, 25 से 30 घर में पानी प्रवेश किया है।

बहादुरपुर अँचल में कुल 20 सामुदायिक रसोई चल रहे हैं। 17 जुलाई से और 11 सामुदायिक रसोई चलेंगे।

उन्होंने कहा कि पॉलीथिन शीट का वितरण आवश्यकतानुसार किया गया है तथा दो, तीन जगहों पर टेस्टिंग भी की गई है।

जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों का आकलन कर आवश्यकतानुसार पॉलीथिन शीट दिलवा दिया जाए तथा जहां आवश्यकता है वहां कल से सामुदायिक रसोई प्रारंभ करा दिया जाए। साथ ही यह ध्यान दिया जाए कि भोजन सबको समय पर मिले। पशु चारा के संबंध में बताया गया कि आज 06 क्विंटल पशु चारा का वितरण बहादुरपुर में करवाया गया है।

बैठक में बताया गया कि अझौल पंचायत के कोठिया और बलुआही ग्राम बाढ़ प्रभावित है वहां पशु चारा का वितरण करवाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वैसे बाढ़ परिवारों का सर्वेक्षण करवा लेना होगा, जिनके नाम छूटे हुए हैं। उनके नाम सूची में जुड़वा देना होगा। यदि 05 से 07 दिनों तक पानी किसी घर के अंदर रहेगा तो उसे जीआर की राशि देय होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सर्वेक्षण सूची अद्यतन कराना होगा।

बैठक में बताया गया कि केवटी अंचल से पानी निकल गया है।

सदर अंचल के संबंध में वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर ने बताया कि सोनकी, घोरघट्टा, साहिला सहित कई पंचायतों में उनके द्वारा आज भ्रमण किया गया है। सदर अंचल के 08 पंचायत के 16 वार्ड आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 12 एवं शहरी क्षेत्र में दो सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है। जिसमें 5225 लोग भोजन कर रहे हैं। अब पानी घट रहा है। जो वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं। वहां 15 से 20 एवं 25 से 30 घर ही प्रभावित है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन घरों में पानी प्रवेश कर गया है। उन्हें सूचीबद्ध करा लिया जाए। साथ ही उसकी वीडियोग्राफी करा ली जाए। गलत नाम न जुटे, सही नाम न छूटे इस पर ध्यान दिया जाए साथ ही नए क्षेत्र में पानी प्रवेश का भी आकलन करते रहें। सामुदायिक रसोई की जहां भी आवश्यकता हो उसे अविलंब चलाया जाए।हनुमाननगर अँचल के संबंध में वरीय प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच लगभग 1300 पॉलीथिन शीट का वितरण करवाया गया है। अब बाढ़ का पानी घट रहा है।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, अपर  अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …