Home Featured नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिए किया गया वंडर एप्प का चयन।
July 16, 2021

नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिए किया गया वंडर एप्प का चयन।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम के प्रयास से जिले में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य निगरानी एवं स्वास्थ जटिलता के दौरान ससमय ईलाज की व्यवस्था के लिए चलाये जा रहे वंडर एप्प का चयन नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिए किया गया है। अंतिम दौर के चयन प्रक्रिया के लिए DARPG (Department of Administrative Reforms and Public Grievances) के सचिव सहित 16 सदस्यीय समिति द्वारा वंडर एप्प के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गयी ।

एनआईसी, दरभंगा से ऑनलाइन जुड़े जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने वंडर एप्प के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी समिति को दी।

चयन समिति द्वारा वंडर एप्प से संबंधित कई सवाल किए गए, जिनके जवाब जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। चयन समिति ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य निगरानी के लिए वंडर एप्प के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि वंडर एप्प में गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका निबंधन किया जाता है। उनकी चिकित्सीय जाँच की जाती है तथा चिकित्सीय इतिहास एवं अद्यतन चिकित्सीय जाँच प्रतिवेदन को वंडर एप्प पर अपलोड किया जाता है।

इसके लिए चिकित्सकों, सभी एएनएम, सेविका/सहायिका एवं आशा कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण दिलाया गया है। इस एप्प में तीन वर्ग निर्धारित है। एक सामान्य गर्भवती महिलाओं के लिए, दूसरा हल्की चिकित्सीय समस्या वाली गर्भवती महिला, (जिन्हें यलो ग्रुप में) तथा तीसरा गंभीर चिकित्सीय समस्या वाली गर्भवती महिला (जिन्हें रेड ग्रुप) में रखा जाता है। जैसे ही किसी गर्भवती महिला को रेड ग्रुप में डाला जाता है, संबंधित चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टॉफ के मोबाईल पर एलर्ट जारी हो जाता है और इस प्रकार गंभीर समस्याग्रस्त गर्भवती महिला का ईलाज ससमय प्रारंभ हो जाता है। यदि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है, तो उस मरीज को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया जाता है। इसके पूर्व वंडर एप्प पर ईलाज से संबंधित वांछित जानकारी अपलोड कर दी जाती है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…