Home Featured पंचायत चुनाव: एडीएम विभागीय जांच 5, एडीएम 4 और डीडीसी बने 7 कोषांगों के वरीय प्रभारी।
July 18, 2021

पंचायत चुनाव: एडीएम विभागीय जांच 5, एडीएम 4 और डीडीसी बने 7 कोषांगों के वरीय प्रभारी।

दरभंगा: पंचायत चुनाव 2021 के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर उन्हें अपनी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। जिले के 309 पंचायतों में होने वाले जिला परिषद, पंसस, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर 20 कोषांगों का गठन किया गया है। इसके साथ ही कोषांगों के पदाधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। कोषांगों का गठन कर डीएम डॉ. त्यागराजन एस एम ने सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत पंचायत चुनाव की तैयारी का निर्देश दिया है।

पंचायत चुनाव के लिए कार्मिक, वाहन, मतदाता सूची, प्रेक्षक व लोक शिकायत और समाधान कोषांग का गठन कर कोषांग का वरीय प्रभारी एडीएम विभागीय जांच अखिलेश कुमार सिंह को बनाया गया है। जबकि डीडीसी तनय सुल्तानिया को ईवीएम, सामग्री, स्वीप, मीडिया, कार्मिक, मतदान केंद्र, डिजिटल वीडियोग्राफी व वेव कास्टिंग कोषांग का वरीय प्रभारी बनाया गया है। वहीं एडीएम विभूति रंजन चौधरी को प्रशिक्षण, मतपत्र, ब्रजगृह व मतगणना कोषांग का वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं नगर आयुक्त मनेश मीणा को विधि व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार को जिला संचार योजना एवं डी ई एम पी निर्माण और एडीएम स्थापना अजय कुमार को आईटी एप्लीकेशन, सुविधा, समाधान व सुगम कोषांग का वरीय प्रभारी बनाया गया है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …