Home Featured दरभंगा को प्राप्त हुआ कोवैक्सिन का 10 हजार टीका, ऑन द स्पॉट मिलेगा कोवैक्सिन का टीका।
July 27, 2021

दरभंगा को प्राप्त हुआ कोवैक्सिन का 10 हजार टीका, ऑन द स्पॉट मिलेगा कोवैक्सिन का टीका।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य टीकाकरण केंद्रों पर 28 जुलाई को Covaxin का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

जिन लोगों ने Covaxin का पहला डोज ले लिया है और उनकी 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें कल इन टीकाकरण केन्द्रों पर Covaxin का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले को Covaxin  का 10 हाजर डोज प्राप्त हो चुका है। 

स्वास्थ्य विभाग,दरभंगा के अनुसार दरभंगा के लगभग 20 हजार लोगों को Covaxin का दूसरा डोज लेना है। वे लोग 28 जुलाई को अपने निकट के पीएचसी या टीकाकरण केंद्र पर जाकर Covaxin का दूसरा डोज ले सकते हैं।

अलीनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीनगर बहादुरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नेहालपुर, पंचायत सरकारी भवन बड़ेथा, कोविड हेल्थ केयर बहादुरपुर, बहेड़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय बोरबा, मध्य विद्यालय मुरली, हाई स्कूल बहेरी, बेनीपुर प्रखंड के +2 जयनंदन हाई स्कूल बहेरा, मध्य विद्यालय हावीबाउर, पंचायत भवन संजौर, बेनीपुर एसडीएच, बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय महवा, एएनएम नर्सिंग स्कूल, मध्य विद्यालय नरसारा, गौड़ाबौराम प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आधारपुर, घनश्यामपुर प्रखंड के न्यू बीआरसी घनश्यामपुर, हनुमाननगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसारा, हायाघाट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट, जाले प्रखंड के मध्य विद्यालय जाले हाटी, मनीगाछी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सभागार, केवटी प्रखंड के लालगंज हाई स्कूल लालगंज, मध्य विद्यालय चकभवानी, प्राथमिक विद्यालय केवटी रनवे, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान सतीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतीघाट किरतपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर, तारडीह प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय काकूधा सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, मध्य विद्यालय बिजुली, सिंहवाड़ा प्रखंड के शैलेश स्थान बनौली, पंचायत भवन भवानीपुर, मदरसा टेक्टर, मोहम्मद रैयाज आलम दरवाजा वार्ड नंबर 8, अशोक महतो दरवाजा कलवारा, आंगनवाड़ी केंद्र 161 पनिशाला चौक, +2 चौधरी केदारनाथ हाई स्कूल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर, समुदायिक भवन पंचायत ऑफिस, पंचायत भवन भरवाड़ा में Covaxin का टीका दिया जाएगा।

वहीं शहरी क्षेत्र के एम.सी.एच में, डी.एम.सी.एच. में, महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल (09:00 बजे पूर्वाह्न से 09:00 बजे रात्रि तक) में, टाउन हॉल में, पुलिस लाइन हॉस्पिटल में में Covaxin का टीका दिया जाएगा।

इन केंद्रों पर जिन लोगों को Covaxin का पहला डोज लेना है, वे भी अपने समीप के टीकाकरण केंद्र पर जाकर Covaxin का पहला डोज का टीका लगवा सकते हैं।

Cowin पोर्टल के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए दरभंगा जिला में टीका लगवाने वालों की संख्या 9 लाख पार कर चुकी है। अब तक कुल 9 लाख 1 हजार 968 लोगों ने टिका लगवा लिया है। दरभंगा में टीकाकरण की गति काफी तेज है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …