Home Featured हर जायज मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णत: सक्षम है हमारी प्रकृति: प्रो0 विद्यानाथ झा।
July 28, 2021

हर जायज मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णत: सक्षम है हमारी प्रकृति: प्रो0 विद्यानाथ झा।

दरभंगा: हमारी प्रकृति हर जायज मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णत: सक्षम है। बाढ़, भूकंप, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, महामारी तथा अगलगी आदि प्रकृति का रौद्र रूप है, जिससे प्रकृति अपने आप को संतुलित करती है। ये बातें एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व पर्यावरणविद प्रो. विद्यानाथ झा ने कही। वे बुधवार को सीएम कॉलेज में डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन तथा संस्कृत विभाग, सीएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित विचारगोष्ठी व पौधरोपण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्य वक्ता मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. विकास सिंह ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था एवं आरामतलबी जीवनशैली प्रकृति के प्रतिकूल तथा हमारे लिए आत्मघाती है। प्रकृति का अभिन्न अंग होने के कारण हमारा कर्तव्य है कि हम इसका संरक्षण व संवर्धन करें। अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य एवं समाजशास्त्री प्रो. विश्वनाथ झा ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानवीय शरीर प्रकृति से निर्मित है, जिसकी रक्षा हर स्तर पर हमें करनी चाहिए। उन्होंने मानव जीवन की रक्षक प्रकृति को समावेशी, सामाजिक तथा धर्मनिरपेक्ष स्वभाव वाला बताते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमेशा ऋषि-मुनियों की तरह हमें लाभ ही लाभ प्रदान करते हैं।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या तथा हमारी विलासिता पूर्ण जीवनशैली के कारण प्रकृति को अत्यधिक नुकसान हो रहा है। हम अपनी सोच तथा जीवनशैली बदल कर ही प्रकृति की रक्षा कर सकते हैं।

कार्यक्रम को दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, आशीष रंजन तथा पप्पू सिंह ने भी संबोधित किया। प्रो. इंदिरा झा, प्रो. मंजू राय, राजकुमार गणेशन, अनिल कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, भूषण कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रह्लाद कुमार, लव कुमार, गिरधारी कुमार झा, अंजनी कुमार झा, विजय कुमार पंडित, रंजू भारती आदि सहित 50 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने कॉलेज परिसर में एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए। फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …