Home Featured डब्लूआईटी के मूल स्वरूप को बचाने केलिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा खत।
July 28, 2021

डब्लूआईटी के मूल स्वरूप को बचाने केलिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा खत।

दरभंगा: डब्ल्यूआईटी को उसके मूल स्वरूप में बनाये रखने के लिए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। हाल ही में पुष्पम ने संस्थान का दौरा किया था। वहां निदेशक यूके दास और छात्राओं से मुलाकात कर संस्थान की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की थी।

इस दौरान उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया था कि मैं और मेरी पार्टी इसके मूल स्वरूप में बदलाव किसी कीमत पर नहीं होने देगी। इस संस्थान से महिला शब्द को विलोपित करने नहीं दिया जाएगा। पुष्पम ने अपने पत्र में राज्य सरकार से डब्ल्यूआईटी को वित्तीय अनुदान, सरकारी विभागों में सौ फीसदी प्लेसमेंट और पहले वीमेन आईआईटी का दर्जा के लिए केंद्र को अनुशंसा करने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने डब्ल्यूआईटी को में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति स्थापित करने की भी बात कही है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के आपके सुशासन के एजेंडे का भी यह प्रतीक है जिसे बचाकर डॉ. कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …