Home Featured उपेंद्र कुशवाहा के आगमन की तैयारियों को लेकर जदयू की बैठक आयोजित।
September 12, 2021

उपेंद्र कुशवाहा के आगमन की तैयारियों को लेकर जदयू की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की आगामी 16 सितंबर को बिहार यात्रा के तहत दरभंगा आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को जदयू जिला सचिव अरुण महतो की अध्यक्षता में नगर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी व प्रदेश द्वारा नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी रंजीत सहनी भी उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष प्रो0 चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का 16 सितंबर को दरभंगा आगमन सुनिश्चित है। वे कई प्रखंडों के चयनित मार्गों से गुजरकर दल के साथियों से मुलाकात करेंगे व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पार्टी के जिन साथियों एवं समर्थकों का निधन हुआ है उनके यहां जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से मिलेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है अथवा कोई कठिनाई हो रही है उसकी भी जानकारी कार्यकर्ताओं से लेंगे।

प्रो0 चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह का ‘कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत दरभंगा आगमन भी संभावित है। उनके कार्यक्रम की तिथि तय हो जाने के बाद सभी साथियों को जानकारी दे दी जाएगी। पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप चौधरी नें उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। बैठक को प्रदेश द्वारा नियुक्त जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश सचिव रंजीत सहनी, जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी एजाज अख्तर खां ‘रूमी, डॉ. रामप्रवेश पासवान, अशरफ हुसैन, शैलेंद्र चौधरी, मदन प्रसाद राय, शाहिना मतीन, शमशाद अली कमर, अली हसन अंसारी, पप्पू महासेठ, प्रदीप कुमार महतो, अजय सत्संगी, संजय पोद्दार, शशिचंद्र पटेल, मनोज शाह, मृदुला राय, हाफिज अबू सहमा, आसिफ कमाल, तरुण कुमार मंडल, रोशन कुमार महतो, एकबाल राईन, बिसंभर पासवान, गौरी पासवान, श्याम सुंदर सदा, मजबूल खान आदि ने भी संबोधित किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…