Home Featured ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।
September 30, 2021

ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।

दरभंगा: जिले के जाले अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र में ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय सिलाई कटाई विषय पर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका समापन गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जाले की सीडीपीओ बबिता कुमारी ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को उपयोग में लाकर इसे व्यवसायिक रूप में अपनाने का सुझाव दिया। प्रतिभागियों से कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना जरूरी है।

इस दिशा में विभिन्न संस्थानों से ज्ञान अर्जित कर उसे स्वरोजगार के रूप में अपनाएं और अपने अंदर मौजूद गुणों को निखार कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाए। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष दिव्यांशु शेखर ने बताया कि बदलते सामाजिक आर्थिक परिवेश में स्वरोजगार से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र नियमित ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण एवं परियोजनाएं संचालित हो रही है। आवश्यकता है कि अपनी रूचि एवं संसाधन के अनुसार केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करे।प्रशिक्षिका सीमा प्रधान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जाले प्रखंड के विभिन्न गांव की 40 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें कटाई सिलाई की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे केंद्र के मृदा वैज्ञानिक एपी राकेश ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दी। उन्हें इसे रोजगार के रूप में अपनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक अंबा कुमारी समेत सभी कर्मी एवं जाले प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों के अधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …