Home Featured बीएड के बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 11 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी सूची।
September 30, 2021

बीएड के बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 11 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी सूची।

दरभंगा: सीईटी-बीएड 2021 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 18 सितंबर को अभ्यर्थियों की ओर से चयनित महाविद्यालय वरीयता के आधार, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के तहत आवंटित महाविद्यालय की सूची जारी की गई थी।

प्रथम सूची में 35843 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीट आवंटित की गयी थी। इसमें 18459 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय, संस्थान को स्वीकार कर अंश शुल्क के रूप में तीन हजार रुपए जमा किये। अभ्यर्थियों को 22 से 29 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालयों में जाकर प्रमाणपत्र सत्यापन एवं नामांकन लेना था। 29 सितंबर तक कुल 15698 अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले लिया है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने गुरुवार को बताया कि बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 11 अक्टूबर को दूसरी सूची जारी होगी। अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवंटित महाविद्यालय को स्वीकार कर 12 से 21 अक्टूबर तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 18 से 23 अक्टूबर तक आवंटित महाविद्यालय में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकते हैं।प्रो. मेहता ने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीईटी-बीएड 2021 फॉर्म भरते समय माइनॉरिटी का चयन किया है और उन अभ्यर्थियों में जिनको अब तक किसी भी महाविद्यालय में नामांकन नहीं हो सका है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे एक से चार अक्टूबर तक पुन: अपने महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं। चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके महाविद्यालय की सूची में माइनॉरिटी महाविद्यालय का नाम जरूर हो जहां वे नामांकन लेना चाहते हैं। ज्ञातव्य हो कि माइनॉरिटी महाविद्यालय की 50 प्रतिशत सीटें माइनॉरिटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होती हैं।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…