Home Featured बहेड़ी में 53 रहा मतदान का प्रतिशत, डीएम-एसएसपी स्वयं लेते रहे मतदान का जायजा।
October 8, 2021

बहेड़ी में 53 रहा मतदान का प्रतिशत, डीएम-एसएसपी स्वयं लेते रहे मतदान का जायजा।

दरभंगा: पंचायत आम चुनाव 2021 के तृतीय चरण में दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। हावीडीह उतरी पंचायत के बसकट्टी में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके विरोध में एसएसपी के काफिले पर रोड़ेबाजी भी की गयी।

जिला निवार्चन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा बहेड़ी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय, पघारी मतदान केन्द्र संख्या – 98 एवं मध्य विद्यालय, ठाठोपुर सहित कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान पदाधिकारियों से मतदान कराने से संबंधित उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध में पूछ ताछ की साथी भ्रमण पंजी पर हस्ताक्षर भी किए।

वहीं सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मतदान का प्रतिशत 53 रहा। हालांकि देर शाम तक कई बूथों पर लोग जमा थे और वोटिंग का कार्य चल रहा था।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…