Home Featured प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित।
October 9, 2021

प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद आलम की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ताओं की एक बैठक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम को ले संपन्न हुई. बैठक में दरभंगा, बेनीपुर व विरौल के पैनल अधिवक्ता शामिल थे.

सचिव श्री आलम ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से निर्धन, कमजोर, दलित, असहाय एवं सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों हेतु प्राधिकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में घर घर जाकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं उन्हें विधिक सहायता प्रदान करना है. उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं को विधिक सहायता हेतु हकदार व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने में सहयोग की अपील की.

बैठक को संबोधित करते हुए सचिव श्री आलम ने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 45 दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम में विधिक जागरुकता कार्यक्रम सह डोर टू डोर अभियान संपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना है तथा जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराना है.

बैठक में पैनल अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी, अमर प्रकाश, संजीव कुमार, मनोज कुमार मिश्र, माधव कुमार,नीलु कुमारी, मंजू कुमारी, मृदुला सिंह, बेबी सरोज, राधा कुमारी, रमेश पासवान एवं अन्य अधिवक्ता सहित कार्यालय कर्मी मुन्ना दास, संजय कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …