Home Featured जेल में भी मनाया जा रहा नवरात्रा का त्योहार, व्रती बंदियों केलिए की गयी है फलाहार विशेष व्यवस्था।
October 10, 2021

जेल में भी मनाया जा रहा नवरात्रा का त्योहार, व्रती बंदियों केलिए की गयी है फलाहार विशेष व्यवस्था।

दरभंगा: नवरात्रि के त्योहार की धूम हर तरफ है। सभी जगह भक्तिमय माहौल में माँ दुर्गा की आराधना जारी है, वहीं दरभंगा मंडल कारा में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। इसको लेकर कैदियों के बीच भक्तिमय माहौल है। सभी बंदी पूरी निष्ठा के साथ पूजा करने में जुटे हुए हैं।

बताते चलें कि पूजा- अर्चना के लिए जेल में एक स्थाई मंदिर बना हुआ है जिसमें कलश की स्थापना की गई है। लेकिन महिला बंदी अपने-अपने वार्ड में रहकर ही पूजा करती हैं। यहां करीब सौ बंदी फलहार कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इनमें 75 पुरुष एवं 25 महिला फलाहार कर उपासना करते हैं।

डीएम के निर्देश पर जेल प्रशासन की ओर से पूजा सामग्री व बंदियों के लिए विशेष खानपान की व्यवस्था की गई है। बंदियों को केला व दूध आदि सामग्री दी गई है। उन लोगों को कपड़े भी दिये गये हैं। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन बंदियों की आराधना को पूरा कराने के लिए पूरी आस्था के साथ लगा हुआ है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …