Home Featured ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर दस जनवरी से माले शुरू करेगा धरना।
January 8, 2022

ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर दस जनवरी से माले शुरू करेगा धरना।

दरभंगा: इनमाइत गांव स्थित हायाघाट बांध से अकराहा पुल तक ओवरब्रिज बनाने की मांग जोर पकड़ते जा रही है। दरअसल करेह (बागमती) नदी के दोनों बांधों के बीच बाढ़ के समय चार महीनों तक बाढ़ के पानी के कारण हायाघाट प्रखंड मुख्यालय का सीधा सड़क संपर्क बाधित हो जाता है।

हालांकि नदी पर अकराहा में सड़क पुल बना हुआ है जिससे बाढ़ के बाद लोग नदी पार कर सड़क के रास्ते हायाघाट आते जाते हैं।

उधर बाढ़ के दिनों में रेल पुल पर भी पानी का दबाव बढ़ने से ट्रेन परिचालन भी बाधित हो जाता है। इस वजह से हायाघाट के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है।

Advertisement

अब इस मसले के हल के लिए लोग लगभग दो किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज निर्माण की मांग करने लगे हैं। इसकी मांग के समर्थन में भाकपा (माले) भी मैदान में कूद पड़ी है। पार्टी के नेता जंगी यादव ने उक्त मांग के समर्थन में सदर एसडीओ को आवेदन देकर आगामी 10 जनवरी से हायाघाट बांध पर इनमाइत गांव में अनिश्चितकालीन धरना देने की सूचना दी है।

Share

Check Also

प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से कियें निरीक्षण।

दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए मतगणना केन्द्र स्थल का का सं…