Home Featured लोन की राशि चुकता नहीं करने पर बैंक ने किया राइस मिल को सील।
January 9, 2022

लोन की राशि चुकता नहीं करने पर बैंक ने किया राइस मिल को सील।

दरभंगा: बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा शाखा ने सत्यम राइस मिल को सील कर दिया है। सत्यम राइस मिल बहादुरपुर प्रखंड के खैरा में अवस्थित है। 2015 से ही मिल के मालिक की ओर से लोन चुकता नहीं किया जा रहा था। बैंक द्वारा सरफेसी एक्ट के तहत मुकदमा किया गया।

इस बीच 2019 डीएम द्वारा आदेश दिया गया कि इस संपत्ति को बैंक के हवाले प्रशासनिक व्यवस्था से किया जाए। इसके बाद डीएम की ओर से 6 जनवरी को सीओ बहादुरपुर को दंडाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस फोर्स के साथ सत्यम राइस मिल का कब्जा बैंक ऑफ इंडिया को करवाया।

Advertisement

बैंक ऑफ इंडिया ने मिल की संपत्ति का भौतिक कब्जा में ले लिया। अब सत्यम राइस मिल की संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया के द्वारा बेचेगी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…