Home Featured उप विकास आयुक्त ने टीकाकरण को लेकर की बैठक।
January 15, 2022

उप विकास आयुक्त ने टीकाकरण को लेकर की बैठक।

दरभंगा: शुक्रवार को समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार से उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को माइक्रो प्लान बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने प्रखण्डों के शिक्षक/बीएलओ के माध्यम से उनके क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण स्थल निरंतर चालू रखने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

आगे उन्होंने निर्देशित किया की द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तीन चार दिन पहले माइक्रो प्लान बनाकर द

 बनाकर मीडिया में दें ताकि पहले से ही लाभार्थी को इनकी जानकारी प्राप्त हो सके कि कहाँ-कहाँ टीकाकरण स्थल लगा हुआ है। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पंचायतवार टीकाकरण स्थल बनाने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

उप विकास आयुक्त द्वारा प्रात: से ही नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने सभी कर्मियों को प्रिकॉशन डोज निश्चित रूप से दिलवा दें, अगर किन्ही कर्मी द्वारा प्रिकॉशन डोज नहीं लिया जा रहा है, तो उनका कारण पूछते हुए, उनका नाम/पदनाम/विभाग के नाम के साथ प्रतिवेदन भेजने को कहा गया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…