Home Featured मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में बैठने के लिए टीका जरूरी : डीएम।
January 17, 2022

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में बैठने के लिए टीका जरूरी : डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सोमवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर सभागार में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों की सुरक्षा के लिए 03 जनवरी से जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण

अभियान की प्रखंडवार समीक्षा की। इस दौरान जिन प्रखंडों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। उनमें गौड़ाबौराम, हायाघाट, किरतपुर, जाले, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बहेड़ी, बेनीपुर शामिल हैं।

यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं गौड़ाबौराम एवं जाले के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी तथा गौड़ाबौराम एवं किरतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से धीमी प्रगति व कार्य में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

Advertisement

समीक्षा में दरभंगा शहरी क्षेत्र एवं घनश्यामपुर प्रखंड में टीकाकरण कार्य प्रशंसनीय पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कहा कि 22 जनवरी तक 15 से 18 आयुवर्ग के लिए निर्धारित टीकाकरण लक्ष्य का शत्-प्रतिशत् उपलब्धि प्राप्त करनी होगी।

Advertisement

इसके लिए प्रखंड स्तर पर रणनीति बनानी होगी। प्रत्येक पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र को नोडल केंद्र बनाया जाए। शेष सभी आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण क्षेत्र की सेविका व सहायिका द्वारा घर-घर सर्वेक्षण किया जाए। 15-18 आयुवर्ग के जिन किशोरों ने टीका नहीं लिया है, उन्हें टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

इसके साथ ही सभी उच्च विद्यालय व प्लस-टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने नामांकन सूची से ऐसे विद्यार्थियों की लिस्ट बनाकर अपने सभी शिक्षकों के बीच लक्ष्य निर्धारित कर दें, कि उतने बच्चों को घर से बुलवाकर टीका लगवाने की जिम्मेवारी उस संबंधित शिक्षक की होगी, जिन्हें वह लक्ष्य दिया गया है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …