Home Featured नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, सुबह 09:05 बजे होगा झंडोत्तोलन।
January 19, 2022

नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, सुबह 09:05 बजे होगा झंडोत्तोलन।

दरभंगा: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा। यहां सुबह 09:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। मुख्य समारोह में बीएमपी, जिला सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड परेड में शामिल होंगे।

सरकार के विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए जारी पत्र के आलोक में इस वर्ष परेड में एनसीसी व स्काउट को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जाने वाले दीर्घा को इस

Advertisement

बार विलोपित कर दिया गया है क्योंकि इस बार आम जनता, विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं आगंतुकों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गान का आयोजन एवं बीएमपी, जिला सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड द्वारा परेड किया जाएगा। बीएमपी के एक प्लाटून, जिला शस्त्र पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून तथा फायर ब्रिगेड एक प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी।

मुख्य समारोह के बाद सुबह 10 बजे आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा। 10:15 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र के कार्यालय में, 10:25 बजे समाहरणालय में, 10:35 बजे एसएसपी कार्यालय में, 10:45 बजे डीडीसी कार्यालय में, 10:55 बजे सदर एसडीपीओ कार्यालय में, 11:05 बजे जिला परिषद व 11:30 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…