Home Featured डीआरसीसी के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताओं एवं कुव्यवस्थाओं पर बिफरे डीएम।
June 2, 2022

डीआरसीसी के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताओं एवं कुव्यवस्थाओं पर बिफरे डीएम।

दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कादिराबाद अवस्थित जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र पर भारी कुव्यवस्था एवं अनियमितताओं को देख जिलाधिकारी सम्बंधित अधिकारियों पर बिफर पड़े और जल्द सुधार की हिदायद दी।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये साफ-सफाई करवाने के ।निदेश का अनुपालन पूर्ण नहीं पाया गया। साथ ही जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से दिये जाने वाले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति भी अपेक्षाकृत कम पायी गयी।

इसके लिए जिला योजना पदाधिकारी, नवीन कुमार, जिला निबंधन- सह- परामर्श केन्द्र के जिला प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को अपेक्षित प्रगति लाने की हिदायत देते हुए उनके प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी।

इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारीगण एवं जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के कर्मीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …