Home Featured बीमा मूल्य की आधी राशि जमा कर अब शराब मामले में जब्त वाहन को करवा सकते हैं मुक्त।
June 3, 2022

बीमा मूल्य की आधी राशि जमा कर अब शराब मामले में जब्त वाहन को करवा सकते हैं मुक्त।

दरभंगा: शराब मामले में जब्‍त गाड़‍ियों को मुक्‍त कराने की सुविधा दी गई है। इसके लिए कुछ शर्तें तय कर दी गई हैं। गाड़ी की बीमित राशि की आधी राशि देकर शराब में जब्त गाड़ी को वाहन मालिक छुड़वा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा वाहन मालिक को समाहरणालय स्थित विधि शाखा में जाकर लिखित आवेदन देना होगा।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए दरभंगा के उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम, 2016 में किये गये संशोधन के आलोक में शराबबन्दी अभियान के दौरान जप्त किये गये वाहनों के उनके बीमा मूल्य की आधी रकम जमा कराकर वाहन को छुड़वाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय या विधि शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…