Home Featured फाइलेरिया उन्मूलन मुहिम को लेकर बीमारी के लक्षण, बचाव व उपचार का कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।
June 2, 2022

फाइलेरिया उन्मूलन मुहिम को लेकर बीमारी के लक्षण, बचाव व उपचार का कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीसीएम को बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसे लेकर डब्लूएचओ के डॉ दिलीप ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया। इसके तहत कर्मियों को फाइलेरिया के लक्षण, फैलने के तरीका, बचाव व मरीजों की चिकित्सा के बावत विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सर्जन कार्यालय स्थित टीबीडीसी सभागार में दिया गया।

Advertisement

प्रशिक्षण में बताया गया कि पूर्व में विभिन्न प्रखंडों में लोगों के रक्त में फाइलेरिया के परजीवी की मौजूदगी का पता लगाने के लिये नाइट ब्लड सर्वे कराया गया। उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आवश्यक दवा सेवन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अल्बेंडोजोल और डीईसी की दवा दी जाती है। फाइलेरिया से संक्रमित हो जाने पर लंबे समय तक इलाज चलने और दवा की खुराक पूरी करने पर रोगी सामान्य जीवन जी सकता है। दवाई की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है। सभी सरकारी अस्पताल पर डीईसी दवा नि:शुल्क उपलब्ध है, जिसे पांच सालों तक साल में एक बार लेना जरूरी है।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ एसएस झा, डीएमओ डॉ जेपी महतो, गणेश महासेठ, केयर के प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…