Home Featured परीक्षा परिणाम अविलंब जारी करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्र।
June 6, 2022

परीक्षा परिणाम अविलंब जारी करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्र।

दरभंगा: जन अधिकार छात्र परिषद ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार से लनामि विवि के धरना स्थल पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। वे स्नातक प्रथम खंड (सत्र 2020-23) और द्वितीय खंड सत्र (2019-22) के रिजल्ट तथा पीजी प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अविलंब जारी करने की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के विवि अध्यक्ष कुणाल पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन दिया जाता है, पर इस बार झूठे आश्वासन के सामने हम छात्र नहीं झुकने वाले हैं। इस बार परिषद के सभी छात्र धरना स्थल से तब तक नही उठेंगे जब तक विवि प्रशासन रिजल्ट जारी नहीं कर देता। जाप के विवि प्रवक्ता आसिफ आदिल ने कहा कि कुलपति व कुलसचिव छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां का प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है।

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज के परिषद सदस्य विभूति झा ने कहा कि हम लोग मरते दम तक छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे। जब तक रिजल्ट नहीं जारी होता है तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। हमारी मुख्य मांगें है कि स्नातक व स्नातकोत्तर का सभी पेंडिंग रिजल्ट जारी हो, डिस्टेंस और लॉ में नामांकन अविलंब हो, शैक्षणिक कैलेंडर जारी हो। धरना स्थल पर कुलानुशासक तथा डीआर वन वार्ता करने पहुंचे। सभी छात्रों ने कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और आप झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं। जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

धरने में सीएम साइंस कॉलेज अध्यक्ष अरुण बिहारी, अमित आर्यन, विकास मिश्र, सीएमबी कॉलेज अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सौरभ सुमन, छात्र प्रवक्ता आसिफ आदिल, धर्मवीर यादव, बिट्टू, किट्टू आदि शामिल थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…