Home Featured डीएम ने किया जिला कोषागार का निरीक्षण।
June 8, 2022

डीएम ने किया जिला कोषागार का निरीक्षण।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बुधवार को दरभंगा जिला कोषागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बहुत सारे पुराने स्टांप, जो 10 हजार एवं 20 हजार रुपये के पाए गये, जो अब प्रचलन में नहीं हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इन स्टाम्पों का प्रचलन अब समाप्त हो गया है इन्हें सरकार को वापस करने हेतु लिखा जाए।

उन्होंने कहा कि स्टाम्प के लेखा-जोखा को डिजिटाइज़ किया जाए, इसे कंप्यूटर से या टैली ऐप के माध्यम से या उसका प्रशिक्षण देकर कंप्यूटराइज किया जाए।निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन से संबंधित बहुत सारे पुराने कागजात स्ट्रांग रूम में जमा पाए गए, जिन्हें विनष्ट करने का निर्देश दिया गया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…