Home Featured टूटे नलों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाने का डीएम ने दिया निर्देश।
June 8, 2022

टूटे नलों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाने का डीएम ने दिया निर्देश।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बुधवार को हनुमाननगर प्रखंड की नेयाम छतौना पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने चार जगहों पर नल-जल योजना की जांच की। कुछ जगहों पर नल टूटा हुआ मिला ।

Advertisement

उन्होंने संबंधित वार्ड सदस्य को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी टूटे हुए नलों में टोंटी लगवा दें। इसके बाद उन्होंने भवानीपुर विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां दो चापाकल खराब थे। इस पर डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अविलंब चापाकल को ठीक कराएं। तत्कालीन विधायक भोला यादव के विधायक निधि से वार्ड आठ में बने सामुदायिक भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस भवन की छत की ढलाई नहीं की गई थी। डीएम ने एलएईओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इसे अविलंब पूरा कराना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त निधि में राशि भी उपलब्ध है, लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया है।

इसके साथ ही डीएम ने पीडीएस दुकान, इंदिरा आवास योजना, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं का निरीक्षण किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…