Home Featured शहर की महिलाओं केलिए बन रहे व्यायामशाला का शिलान्यास।
June 9, 2022

शहर की महिलाओं केलिए बन रहे व्यायामशाला का शिलान्यास।

दरभंगा: शहर की महिलाएं अब पर्दा युक्त व्यायामशाला में व्यायाम कर सकेंगी। इसे लेकर वार्ड नंबर 21 स्थित हरीबोल तालाब सह पार्क परिसर में महिलाओं के व्यायाम के लिए कई संयंत्र लगाए गए हैं । इसका विधिवत शिलान्यास गुरुवार को नगर आयुक्त कुमार गौरव और पार्षद मधुबाला सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया । 14 वें वित्त आयोग की राशि से लगभग नौ लाख रुपये खर्च कर पर्दा युक्त 10 व्यायाम संयंत्र लगाए गए हैं । इससे महिलाओं में काफी खुशी है । इसका विधिवत उदघाटन 21 जून को योग दिवस पर किया जाएगा। इसके रखरखाव और संचालन के लिए 11 सदस्यीय महिला कमेटी का गठन किया गया है।

Advertisement

महिलाओं के व्यायाम के लिय लेग प्रेस, एयर वाकर, स्काईवाकर, रोवर, चेस्ट प्रेस कम सीटेड पुलर, सीटेड पुलर, सोल्डर बिल्डर, सर्फ बोर्ड, सीटेट ट्विस्टर ट्रिपल और सीट अप बोर्ड का अधिष्ठापन किया गया है। इसमें एक साथ डेढ़ दर्जन महिलाएं व्यायाम कर सकेंगी। वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा ने कहा कि शिरडी साईं बाबा धर्मशाला परिसर में यह अधिष्ठापन है। पर्यटन संस्थान के साथ यात्रा के क्रम में महिलाओं की मांग पर इसकी अनुशंसा की थी। उम्मीद है कि संवेदक युद्ध स्तर पर कार्य कर विश्व योग दिवस 21 जून तक इसे पूरा कर देंगे। यह दरभंगा की महिलाओं को व्यायाम हेतु समर्पित कर दिया जाएगा

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …