Home Featured बदसलूकी करने एवं धमकी देने वाले के खिलाफ बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी।
June 10, 2022

बदसलूकी करने एवं धमकी देने वाले के खिलाफ बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: हायाघाट की प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने अपने साथ गाली गलौज करने एवं धमकी देने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु हायाघाट थाना को पत्र प्रेषित किया है।

प्रेषित पत्र में श्रीमती साहू ने बताया है कि गत 7 जून को हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद द्वारा आहूत बैठक में भाग लेने के उपरांत वह अपने कार्यालय केलिए निकली। निकलते ही ट्रायसम भवन परिसर में एपीएम थानाक्षेत्र के आनन्दपुर सहोड़ा निवासी स्व0 लक्ष्मी झा के पुत्र पवन कुमार झा एवं स्व0 रामेश्वर चौधरी के पुत्र अरुण कुमार चौधरी ने अनावश्यक उनके साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया एवं गाली गलौज करतर हुए धमकी देने लगे।

उन्होंने बताया कि यदि उस समय अंचल गार्ड एवं कार्यालय के कर्मी साथ नहीं होते तो और भी अभद्र व्यवहार उनके साथ हो सकता था। अंचल गार्ड एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा बचाव के उपरान्त वे सुरक्षित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पहुंची। इस दौरान लगभग घंटों तक सरकारी कार्य बाधित रहा।

Advertisement

बीडीओ श्रीमती साहू ने बताया कि पवन कुमार झा एवं अरुण कुमार चौधरी का बराबर ही आनंदपुर सहोड़ा पंचायत की योजनाओं की शिकायत लेकर प्रखण्ड कार्यालय आना एवं कार्यालय में कर्मियों का समय बर्बाद करना लगा रहता है। ऐसा करना उनकी आदत बना गयी है। इस व्यवहार के लिए उन्हें उनके द्वारा कई बार समझाया भी गया है। बाबजूद उनके द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाता है।

इस प्रकार दिनांक 07.06.2022 को उन दोनों के इस दुर्व्यवहार से बीडीओ के पद की गरिमा को अपमानित करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने एवं मानसिक अघात पहुँचाने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अंततः उन्होंने थाना को पत्र प्रेषित किया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…