Home Featured शहर के 23 केंद्रों पर आयोजित होगी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा।
June 11, 2022

शहर के 23 केंद्रों पर आयोजित होगी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा।

दरभंगा: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 जून को सुबह 11 से 01:15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा शहरी क्षेत्र के 23 केन्द्रों पर होगी। डीएम के आदेशानुसार सदर एसडीओ ने शनिवार को आदेश पत्र निर्गत कर दिया है।

Advertisement

इसमें परीक्षा केन्द्र के आसपास दो सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लगाने को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीएम राजीव रौशन ने परीक्षा को लेकर शनिवार को समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में बैठक की। इसमें उन्होंने उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9.15 बजे से 10:30 बजे तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। निर्धारित समय के बाद केन्द्राधीक्षक उक्त अभ्यर्थी के उपयुक्त कारण के आधार पर पूर्वाह्न 10:45 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति देंगे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…