शहर से लेकर गांव तक राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया लालू यादव का 75वां जन्मदिन।
दरभंगा: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्म दिवस शनिवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर जिला राजद की ओर से लालू प्रसाद के दीर्घायु जीवन की कामना की गयी।
जिलाध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि लालू यादव अधिक दिनों तक जीवित रहकर गरीबों की रहनुमाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में केक काटा गया।

उधर, शहर के वार्ड 14 में महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में व टिंकू बाड़ी की अध्यक्षता में लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया। श्री नायक ने बच्चों को शिक्षा का महत्व और लालू प्रसाद की विचारधारा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक नायक के पुरोधा लालू प्रसाद ने लोगों को स्वर्ग नहीं दिया, लेकिन स्वर जरूर दिया।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…