शहर के 23 केंद्रों पर आईटीआई की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न।
दरभंगा: शहरी क्षेत्र के 23 केंद्रों पर रविवार को आईटीआई की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना की ओर से किया गया था। परीक्षा सुबह 11 से 01.15 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए सीएम साइंस कॉलेज, सीएम लॉ कॉलेज, प्लस टू बीकेडी राजीय बालक उच्च विद्यालय, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, प्लस टू एमएल एकेडमी, मारवाड़ी कॉलेज, एमके कॉलेज, प्लस टू राज उच्च विद्यालय, प्लस टू एमएआरएम विद्यालय, प्लस टू देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, एमएलएसएम कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय, आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू कर्पूरी ठाकुर राजकीय बालक उच्च विद्यालय, एमआरएम कॉलेज, प्लस टू सुंदरपुर उच्च विद्यालय, प्लस टू एमसी उच्च विद्यालय, प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय, प्लस टू एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय व दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज केंद्र बनाये गए थे।

सदर एसडीओ की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के आसापस निषेधाज्ञा लागू की गयी थी। मुख्य प्रवेश द्वार पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह नौ बजे से ही केंद्र पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 9.15 से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया था। डीएम के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया था। केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि केंद्र के अंदर सभी व्यवस्थाएं ठीक थी। सुबह में हुई बारिश के कारण केंद्र तक पहुंचने में थोड़ी सी परेशानी हुई।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…