Home Featured सर्वसाधारण एवं गैर-मजरुआ आम भूमि को लेकर जिलाधिकारी ने सीओ एवं डीसीएलआर के साथ की बैठक।
June 13, 2022

सर्वसाधारण एवं गैर-मजरुआ आम भूमि को लेकर जिलाधिकारी ने सीओ एवं डीसीएलआर के साथ की बैठक।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहब डॉ• भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के साथ अतिक्रमण को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य रूप से सर्वसाधारण एवं गैर-मजरूआ आम भूमि को चिन्हित कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया, ताकि अभियान चलाकर उक्त भूमि से अतिक्रमण खाली कराया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गैर-मजरूआ आम एवं सर्वसाधारण भूमि के संबंध में विस्तार से सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को अवगत कराया गया।

Advertisement

उक्त बैठक में जिला भू-दान मंत्री एवं विधि सम्मत राय जानने हेतु 02 सहायक सरकारी अधिवक्ता को भी बुलाया गया था। उनके द्वारा भी इस संबंध में विधि सम्मत राय प्रकट किया गया।

आज के बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को अगले 10 दिनों में प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सर्व साधारण भूमि चिन्हित किए जाने के पश्चात अतिक्रमण अभियान चलाकर उसे खाली कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक के उपरान्त अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी द्वारा राजस्व से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर सादुल हसन ख़ाँ व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…