Home Featured सांसद व नगर विधायक से मिला विद्यापति सेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल।
June 13, 2022

सांसद व नगर विधायक से मिला विद्यापति सेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल।

दरभंगा: 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के अमेरिका में हो रहे दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लेकर विद्यापति सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार की देर शाम नगर विधायक संजय सरावगी एवं सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दिसंबर महीने की 22 व 23 तारीख को अमेरिका में आयोजित होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए सरकार की ओर से सांस्कृतिक यात्रा का प्रस्ताव राज्य व केंद्र सरकार के पास भेजने का अनुरोध प्रतिनिधिमंडल ने किया। दोनों नेताओं ने अपने अपने स्तर से संस्थान के प्रस्तावित प्रस्ताव को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखने का आश्वासन दिया। नगर विधायक ने सरकार के अतिरिक्त अन्य स्रोतों को भी केंद्र में रखकर सांस्कृतिक यात्रा की तैयारी करने की प्रतिनिधिमंडल को सलाह दी। मौके पर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमेरिका से आईं मिथिला की बेटी माला झा एवं बेंगलुरु से आये प्रजेश झा का मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुसार पाग व चादर प्रदान कर स्वागत किया।

Advertisement

सांसद डॉ० गोपाल जी ठाकुर को प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के समक्ष मिथिला से अमेरिका की सांस्कृतिक यात्रा की स्वीकृति का प्रस्ताव रखने का अनुरोध किया। सांसद ने परिषद के समक्ष रखे जाने वाले प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए इस महीने के अंतिम सप्ताह में मिथिला क्षेत्र के सभी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे से मुलाकात कर आगे की कार्रवाई को मंजिल तक पहुंचाने का प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया। इस दौरान मिथिला विभूति पर्व के स्वर्ण जयंती समारोह की चल रही तैयारियों को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में विधायक एवं सांसद से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में डा महेंद्र नारायण राम, दुर्गानंद झा, विनोद कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, माला झा, प्रजेश झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई,डा गणेश कांत झा, संतोष ठाकुर, चंदन ठाकुर, नवल किशोर झा, पुरुषोत्तम वत्स आदि शामिल थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…